दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में आईजीएल के ग्राहकों की जेब और हल्की होगी। आईजीएल ने सीएनजी के दाम को बढ़ा दिया है जो शनिवार से लागू होगी। आईजीएल के इस ऐलान के बाद किराये में भी बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। आईजीएल की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर किस वजह से दाम में इजाफा किया गया है। लेकिन जानकार बताते हैं ऑपरेशन कॉस्ट को पूरा करने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं।
शहर सीएनजी की कीमत
दिल्ली 53.04 रुपए प्रति किलो
गुरुग्राम 60.40 रुपए प्रति किलो
रेवाड़ी 61.10 रुपए प्रति किलो
करनाल और कैथल 59.30 रुपए प्रति किलो
अजमेर, पाली, राजसमंद, 67.31 रुपए प्रति किलो
अक्टूबर में भी हुई थी बढ़ोतरी
अक्टूबर के महीने में भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने मंगलवार को कई शहरों में सीएनजी और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस सनसीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपए से अधिक का इजाफा किया गया था । अक्टूबर के महीने में दूसरी बार दाम बढ़ाए गए थे। उस समय CNG के दाम 49 रुपए 76 पैसे प्रति किलो हो गए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।