नई दिल्ली : देश का औद्योगिक उत्पादन इस बार जून में सालाना आधार पर 16.6% घट गया। सरकारी आंकड़े के अनुसार मुख्य रूप से विनिर्माण, खनन और बिजली उत्पादन कम रहने से औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई। मंगलवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआई) आंकड़े के अनुसार आलोच्य महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 17.1% जबकि खनन और बिजली उत्पादन में क्रमश: 19.8% और 10% की गिरावट आई।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने प्रेस रिलीज में कहा है कि कोविड-19 महामारी के बाद के महीनों के आईआईपी को कोरोना वायरस संक्रमण के पूर्व महीनों से तुलना करना उपयुक्त नहीं है। हालांकि मासिक आधार पर आईआईपी में सुधार हुआ है। अप्रैल में सूचकांक 53.6 था जो मई में सुधरकर 89.5 और जून में 107.8 रहा।
एहतियाती उपाय और कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये सरकार के ‘लॉकडाउन’ लगाये जाने से बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां मार्च, 2020 के बाद से ठप रही। बाद में औद्योगिक गतिविधियों में छूट दी गयी, जिससे चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।