नई दिल्ली : इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार (26 अगस्त) को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 25.55 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 95,853 करोड़ रुपए के टैक्स के रिफंड किए। इसमें व्यक्तिगत इनकम टैक्स मद में 23.91 लाख करदाताओं को 29,361 करोड़ रुपए वापस किए गए। वहीं कंपनी टैक्स मद में 1.63 लाख टैक्सपेयर्स को 66,493 करोड़ रुपए जारी किए गए।
इनकम टैक्स विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने एक अप्रैल, 2020 से 25 अगस्त, 2020 तक 25.55 लाख टैक्सपेयर्स को 95,853 करोड़ रुपए रिफंड किए। व्यक्तिगत आयकर मद में 23,91,517 टैक्सपेयर्स और कंपनी कर मामले में 1,63,272 टैक्सपेयर्स को क्रमश: 29,361 करोड़ रुपए और 66,493 करोड़ रुपए वापस किए गए।
सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान टैक्सपेयर्स को बिना किसी बाधा के कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इसको देखते हुए विभाग लंबित कर राशि वापसी के मामले को निपटा रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।