नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश से वस्तुओं का निर्यात 400 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। मालूम हो कि पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग सामानों और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में व्यापार गतिविधि में वृद्धि के कारण नवंबर 2021 में भारत के व्यापारिक निर्यात (export) में 27.16 फीसदी की वार्षिक वृद्धि देखी गई। यह पिछले साल के 23.62 बिलियन डॉलर से बढ़कर 30.04 बिलियन डॉलर हो गया। आयात (import) की बात करें, तो नवंबर 2020 में 33.81 बिलियन डॉलर की तुलना में आयात 56.58 फीसदी बढ़ा। इस दौरान यह 52.94 बिलियन डॉलर हो गया। वहीं व्यापार घाटा (Trade deficit) एक साल पहले की अवधि के 10.19 बिलियन डॉलर से बढ़कर 22.91 बिलियन डॉलर हो गया।
40 फीसदी उछला सोने का आयात
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में सोने का आयात 40 फीसदी के उछाल के साथ 4.22 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 3.02 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह अप्रैल-नवंबर में वस्तुओं का निर्यात 51.34 फीसदी बढ़कर 263.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 174.16 अरब डॉलर रहा था।
वित्त वर्ष के पहले आठ माह में आयात 74.84 फीसदी के उछाल के साथ 384.34 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 219.82 अरब डॉलर था। मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-नवंबर में व्यापार घाटा 164.49 फीसदी बढ़कर 120.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 45.66 अरब डॉलर रहा था।
154.22 फीसदी बढ़ा पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात
नवंबर में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात सालाना आधार पर 154.22 फीसदी बढ़कर 3.95 अरब डॉलर रहा। इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 37 फीसदी बढ़कर आठ अरब डॉलर रहा। आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात नवंबर, 2020 के 1.12 अरब डॉलर से बढ़कर समीक्षाधीन महीने में 1.45 अरब डॉलर हो गया, जो 29.83 फीसदी की वृद्धि है।
वनस्पति तेल का आयात बढ़ा
कोयला, कोक और ब्रिकेट्स का आयात नवंबर में 135.81 फीसदी बढ़कर 3.57 अरब डॉलर रहा। पेट्रोलियम, कच्चे तेल और उत्पादों का आयात भी 132.43 फीसदी बढ़कर 14.67 अरब डॉलर हो गया। वनस्पति तेल का आयात 78.82 फीसदी बढ़कर 1.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया। नवंबर, 2021 के लिए सेवाओं के निर्यात का अनुमानित मूल्य 20.33 अरब डॉलर था, जो पिछले साल के इसी महीने के 17.39 अरब डॉलर से 16.88 फीसदी अधिक है।
(एजेंसी इनपुट- भाषा)
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।