नई दिल्ली। सरकार ने मई महीने में हुए देश के आयात और निर्यात के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने यानी मई 2022 में वस्तुओं के निर्यात (Export) और आयात (Import) में उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही व्यापार घाटा (Trade Deficit) भी उछला है और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं देश का आयात, निर्यात और व्यापार घाटा कितना रहा।
क्या देश में खत्म होने वाला है तेल? खाली हो गए हैं 2,000 पेट्रोल पंप, लोगों को हो रही परेशानी!
अप्रैल से मई में 25 फीसदी बढ़ा निर्यात
मालूम हो कि पिछले साल की समान अवधि यानी मई 2021 में देश का व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर था। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में, यानी अप्रैल से मई के दौरान निर्यात में करीब 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह बढ़कर 78.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं आलोच्य अवधि में आयात 45.42 फीसदी बढ़ा है और 123.41 अरब डॉलर रहा।
इतना रहा पेट्रोलियम, कच्चे तेल और सोने का आयात
विभिन्न प्रोडक्ट्स की बात करें, तो इस साल मई में पेट्रोलियम और कच्चे तेल (Crude Oil) का आयात 102 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा है। यह बढ़कर 19.2 अरब डॉलर हो गया है। अन्य प्रोडक्ट्स में कोयला, कोक और ब्रिकेट (कोयले के चूरे को लेकर बनाया गया ब्लॉक) का इंपोर्ट भी उछला । यह 5.5 अरब डॉलर हो गया। मई 2021 में यह आंकड़ा सिर्फ दो अरब डॉलर था। मई 2022 में सोने का आयात बढ़कर छह अरब डॉलर हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 67.7 करोड़ डॉलर था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।