Knight Frank Global House Price Index – Q4 2021: भारत ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स (Global Home Price Index) में 5वें स्थान पर चढ़कर 2021 की चौथी तिमाही में 51वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इससे पिछले साल की समान तिमाही में भारत 56वें स्थान पर था। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में देश में घरों की कीमतों में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह तिमाही साल 2021 में सबसे अच्छी तिमाही बनाती है।
पहली तीन तिमाहियों में ऐसा था हाल
2021 की पहली तिमाही और 2021 की दूसरी तिमाही में क्रमशः 1.6 फीसदी और 0.5 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। वहीं तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही में क्रमशः 0.1 फीसदी और 2.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स आधिकारिक आंकड़ों का उपयोग करके दुनिया भर में 56 देशों और क्षेत्रों में आवासीय मूल्यों में मूवमेंट को ट्रैक करता है। सूचकांक स्थानीय मुद्राओं में नाममात्र और वास्तविक मूल्य वृद्धि को ट्रैक करता है।
इस देश में घरों की कीमत में हुई सबसे ज्यादा वृद्धि
तुर्की में घरों की कीमत में पिछले वर्ष की चौथी तिमाही (Q4 2021) में सालाना आधार पर सबसे तेज 59.6 फीसदी की वृद्धि हुई।
अन्य देशों का हाल
वहीं न्यूजीलैंड में 22.6 फीसदी, स्लोवाकिया में भी 22.1 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया में 21.8 फीसदी की बढ़ोतरी दरिज की गई। दूसरी ओर मलयेशिया, माल्टा और मोरक्को में घरों की कीमत में क्रमश: 0.7 फीसदी, 3.1 फीसदी और 6.3 फीसदी की गिरावट आई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।