नई दिल्ली : कोविड-19 के संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। यह आर्थिक पैकेज काफी बड़ा है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने का भारत का यह पैकेज पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के करीब-करीब बराबर है।
भारत ने दिया 20 लाख करोड़ रु. का पैकेज
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए यानि 266 अरब अमेरिकी डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की। यह भारत के जीडीपी का 10 प्रतिशत है। विश्व बैंक की मानें तो कोरोना संकट के बाद पाकिस्तान के जीडीपी में पहले से ज्यादा कमी आई है और वह घटकर करीब 284 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। यहां तक कि भारत ने कोविड-19 के लिए जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की है वह वियतनाम, पुर्तगाल, यूनान, न्यूजीलैंड और रोमानिया के जीडीपी से बड़ा है।
बीजेपी ने पैकेज को सराहा
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पीएम की आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत किया है। पार्टी का कहना है कि 'देश में पहली बार इतने बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है।' पीएम की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'यह जीडीपी का दस प्रतिशत है और पीएम का अग्र सक्रिय नजरिया भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।'
कई देशों ने की है आर्थिक पैकेज की घोषणा
कोविड-19 के संकट से अपनी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए कई देशों ने आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जापान ने जिस राहत पैकेज की घोषणा की वह उसके जीडीपी का 20 प्रतिशत है जबकि सिंगापुर, हांग कांग और ऑस्ट्रेलिया ने अपने जीडीपी के 10 प्रतिशत या इससे ज्यादा के राहत पैकेज की घोषणा की है।
देश को आत्मनिर्भर बनाने पर पीएम का जोर
पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट अभी आगे रहने वाला है। हमें इसके साथ लड़ना भी है और आगे बढ़ना भी है। पीएम ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने देशवासियों से लोकल उत्पादों को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया में जो वस्तुएं आज ब्रांड के रूप में जानी जाती हैं, वे कभी लोकल हुआ करती थीं लेकिन लोगों ने उनका इस्तेमाल एवं प्रचार करते हुए उन्हें ग्लोबल बना दिया। भारतीय लोगों को अपने लोकल चीजों के लिए वोकल बनना होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।