Indian Economy Growth: भारत ने लगाई छलांग, बना दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा

Indian Economy Growth:

Indian Economy Growth: India became the fifth largest economy in the world, leaving UK behind
भारत बना दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था 

Indian Economy Growth: भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर  ब्रिटेन से आगे निकल गया। भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2021 के अंतिम तीन महीनों में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च तिमाही के आखिरी दिन डॉलर विनिमय दर का उपयोग करते हुए भारत की नॉमिनल जीडीपी $ 854.70 बिलियन थी, जबकि ब्रिटेन की $ 816 बिलियन थी।

इस साल भारत की अर्थव्यवस्था के 7% बढ़ने का अनुमान है, जबकि यूके की अर्थव्यवस्था उच्च ऊर्जा कीमतों और बढ़ती उपभोक्ता महंगाई दर से जूझ रही है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अनुमान लगाया कि भारत इस साल ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा और सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से पीछे रहेगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक दशक पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 11वीं सबसे बड़ी थी, जबकि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर थी।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर