झटका: इस बैंक ने घटा दी है FD पर मिलने वाली ब्याज दर, निवेश करने से पहले चेक कर लें नए रेट्स

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Apr 13, 2022 | 10:12 IST

FD Interest Rate: ऐसे समय में जब कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, इंडियन ओवरसीज बैंक ने इसमें कटौती की घोषणा की।

Indian Overseas Bank reduced FD Interest rate, check the latest FD interest rates
झटका: इस बैंक ने घटा दी है FD पर मिलने वाली ब्याज दर, निवेश करने से पहले चेक कर लें नए रेट्स (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • नई ब्याज दरें 11 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं।
  • सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न पाने वाले निवेशकों के लिए एफडी पसंदीदा विकल्पों में से एक है।
  • 180 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर अब 4.90 फीसदी के बजाय 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

FD Interest Rate: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने विभिन्न शॉर्ट टर्म अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की कटौती कर दी है। 

कितनी हुई ब्याज दर?
बैंक ने 7 दिनों से लेकर 1 साल तक की अवधि के लिए अपनी FD पर ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की बड़ी कटौती की है। नई दरों के अनुसार, 7 से 45 दिनों की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 3 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो कि पहले मिलने वाले 3.40 फीसदी ब्याज से 0.40 फीसदी कम है। इसी तरह इंडियन ओवरसीज बैंक ने 46 से 90 दिनों की अवधि के लिए ब्याज 40 आधार अंक घटाकर 3.90 फीसदी से 3.50 फीसदी कर दी है। 91 से 179 दिनों तक की एफडी पर ग्राहकों को 4.40 फीसदी के बजाय 4 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।

निवेश को लेकर हो रही है उलझन? जानें SBI FD और पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट से कौन सा विकल्प है बेहतर

इधर जानें बैंक विभिन्न अवधियों के लिए कितनी है ब्याज दर (latest FD interest rates)

  • 7-14 दिन - 3 फीसदी
  • 15-29 दिन - 3 फीसदी
  • 30-45 दिन - 3 फीसदी
  • 46-60 दिन - 3.50 फीसदी
  • 61-90 दिन - 3.50 फीसदी
  • 91-120 दिन - 4 फीसदी
  • 121-179 दिन - 4 फीसदी
  • 180-269 दिन - 4.50 फीसदी
  • 270 दिन से 1 साल तक - 4.50 फीसदी
  • 1 साल से 2 साल तक (444 दिनों को छोड़कर) - 5.15 फीसदी
  • 444 दिनों के लिए - 5.20 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल तक - 5.20 फीसदी
  • 3 साल और उससे अधिक - 5.45 फीसदी

Fixed Deposits : एफडी से जुड़ी ये 5 महत्वपूर्ण बातें, निवेश से पहले जानना जरूरी

हालांकि, बैंक ने 1 साल से 3 साल की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। IOB वेबसाइट के अनुसार, 7 से 14 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की न्यूनतम राशि 1 लाख रुपये है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर