ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर रेलवे कल से कर रहा है बड़ा बदलाव, जानें नया नियम

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 31, 2021 | 10:45 IST

Indian Railways: कोरोना काल में जैसे-जैसे जीवन पटरी पर आ रहा है, रेलवे भी अपनी पुरानी सुविधाओं को धीरे-धीरे शुरू कर रहा है।

Indian Railways Travel Update
ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर रेलवे कर रहा है बड़ा बदलाव 
मुख्य बातें
  • नए साल से भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत कर रहा है।
  • यात्री बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेनों में सफर कर सकेंगे।
  • 2020 में कोरोना के चलते रेलवे ने इस सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Indian Railways: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। जनवरी 2022 यानी कल से भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत कर रहा है। अगले महीने से यात्री बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने हाल ही में घोषणा की कि वह अनारक्षित टिकटों के माध्यम से यात्रियों के लिए सामान्य डिब्बों में यात्रा फिर से शुरू करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए साल से रेल यात्री 20 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।

यहां भारतीय रेलवे की ट्रेनों की सूची है, जिसमें यात्री 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं।

  • ट्रेन संख्या 12531, रूट- गोरखपुर से लखनऊ, कोच- D12 - D15 और DL1
  • ट्रेन संख्या 12532, रूट- लखनऊ से गोरखपुर, कोच- D12-D15 और DL1
  • ट्रेन संख्या 15007, रूट- वाराणसी सिटी से लखनऊ, कोच- D8 और D9
  • ट्रेन संख्या 15008, रूट- लखनऊ से वाराणसी, कोच- D8 और D9
  • ट्रेन संख्या 15009, रूट- गोरखपुर से मैलानी, कोच- D6, D7, DL1 और DA2
  • ट्रेन संख्या 15010, रूट- मैलानी से गोरखपुर, कोच- D6, D7, DL1 और DL2
  • ट्रेन संख्या 15043, रूट- लखनऊ से काठगोदाम, कोच- D5, D6, DL1 और DL2
  • ट्रेन संख्या 15044, रूट- काठगोदाम से लखनऊ, कोच- D5-D6 DL1 और DL 2
  • ट्रेन संख्या 15053, रूट- छपरा से लखनऊ, कोच- D7 और D8
  • ट्रेन संख्या 15054, रूट- लखनऊ से छपरा, कोच- D7 और D8
  • ट्रेन संख्या 15069, रूट- गोरखपुर से ऐशबाग, कोच- D12, D14 और DL1
  • ट्रेन संख्या 15070, रूट- ऐशबाग से गोरखपुर, कोच- D12, D14 और DL1
  • ट्रेन संख्या 15084, रूट-फर्रुखाबाद से छपरा, कोच- D7 और D8
  • ट्रेन संख्या 15083, रूट- छपरा से फर्रुखाबाद, कोच- D7 और D8
  • ट्रेन संख्या 15103, रूट- गोरखपुर से बनारस, कोच- D14 और D15
  • ट्रेन संख्या 15104, रूट-बनारस से गोरखपुर, कोच- D14 और D15
  • ट्रेन संख्या 15105, रूट- छपरा से नौतनवा, कोच- D12 और D13
  • ट्रेन संख्या 15106, रूट- नौतनवा से छपरा, कोच- D12 और D13
  • ट्रेन संख्या 15113, रूट- गोमती नगर से छपरा कचेरी, कोच- D8 और D9
  • ट्रेन संख्या 15114, रूट- छपरा कचेरी से गोमती नगर, कोच- D8 और D9

1 जनवरी से देश में लागू होंगे ये बड़े बदलाव, जान लें वरना होगा नुकसान

मालूम हो कि यह सुविधा नई नहीं है। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते रेलवे ने इस सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, चीजें वापस से पटरी पर आ रही हैं। इसी क्रम में रेलवे ने इस सुविधाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर