Indian Railways: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। जनवरी 2022 यानी कल से भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत कर रहा है। अगले महीने से यात्री बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने हाल ही में घोषणा की कि वह अनारक्षित टिकटों के माध्यम से यात्रियों के लिए सामान्य डिब्बों में यात्रा फिर से शुरू करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए साल से रेल यात्री 20 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।
यहां भारतीय रेलवे की ट्रेनों की सूची है, जिसमें यात्री 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं।
1 जनवरी से देश में लागू होंगे ये बड़े बदलाव, जान लें वरना होगा नुकसान
मालूम हो कि यह सुविधा नई नहीं है। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते रेलवे ने इस सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, चीजें वापस से पटरी पर आ रही हैं। इसी क्रम में रेलवे ने इस सुविधाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।