नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते मार्च के अंतिम हफ्ते से ही भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने सामान्य यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा था हालांकि इस दौरान श्रमिक और स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई थी। लेकिन आज यानि 12 सितंबर से रेलवे ने 40 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों ( 80 नई स्पेशल ट्रेनें) का परिचालन शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले ही भारतीय रेलवे ने घोषणा की थी कि वह अब अनलॉक 4.0 में यात्रियों की सुविधा के लिए 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन को चलाएगा ताकि लोग बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।
10 सितंबर से शुरू हुई बुकिंग
इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग 10 सितंबर 2020 से शुरू हो गई थी। ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी। ये ट्रेनें 12 मई 2020 से चलने वाली राजधानी श्रेणी की मौजूदा 30 विशेष ट्रेनों और 01 जून 2020 से चलने वाली 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों (कुल 230 ट्रेन) के अतिरिक्त होंगी। यात्रा करने से पहले यात्रियों को नए नियमों के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है। कोरोना के चलते ये नियम बनाए गए हैं।
यहां क्लिक कर भी आप ट्रेनों की सूची देख सकते हैं
नए नियम
बुकिंग में उदासहीनता
इससे पहले गुरुवार को शुरू की गयी रेलवे की 80 विशेष रेलगाड़ियों में बुकिंग के लिए यात्रियों की ओर से उदासीन प्रतिक्रिया मिली थी और पहले दिन औसत 50 प्रतिशत से भी कम सीटों की बुकिंग हुई। वहीं केवल दो ट्रेनों के लिए शत प्रतिशत से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कराई है। रेलवे द्वारा मुहैया कराये गये आंकड़ों के अनुसार इंदौर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा की विशेष ट्रेन के लिए 108 प्रतिशत बुकिंग हुई है, वहीं वलसाड स्टेशन से बिहार के मुजफ्फरपुर की श्रमिक विशेष ट्रेन के लिए 179 प्रतिशत टिकट बुक हुई हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में भारतीय रेलवे राजधानी श्रेणी की 30 विशेष ट्रेनों को 12 मई 2020 से और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को 01 जून 2020 से (कुल 230 ट्रेन) चला रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।