नई दिल्ली: कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच भारतीय रेलवे आज से अधिक अनारक्षित ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है। रेल यात्रियों को और अधिक विकल्प मुहैया कराने के उद्देश्य से रेलवे आज यानि 5 अप्रैल 2021 से 71 अनारक्षित ट्रेन (71 Unreserve Train सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इनमें सफर के दौरान रेल यात्रियों को कोरोना की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना होगा।
रेलवे ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए बताया, 'भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवायें आरंभ करने जा रहा है। यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित, और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी।' रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, उत्तर रेलवे जोन, रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे नेटवर्क पर विभिन्न जोड़े अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है।'
(05.04.21 से शुरू)
(06.04.21 से शुरू)
04524 नंगलदाम- अंबाला
04532 अंबाला-सहारनपुर
04642 पठानकोट- जालंधर सिटी
04628 फाजिल्का- फिरोजपुर
04631 भटिंडा- फाजिल्का
04643 फिरोजपुर- फाजिल्का
04658 फ़िरोज़पुर- भटिंडा
04460 पठानकोट- अमृतसर
04469 रेवाड़ी- दिल्ली
04442 नईदिल्ली- गाजियाबाद
04440 नईदिल्ली- पलवल
04472 पानीपत-गाजियाबाद
(15.04.21 से शुरू)
(16.04.21 से शुरू)
(17.04.21 से शुरू)
आपको बता दें कि उत्तर रेलवे ने 10 अप्रैल तक 90 फीसदी रेलगाड़ियां पटरी पर उतारने का लक्ष्य रखा। इसे ध्यान में रखकर चरणबद्ध तरीके से लंबी दूरी की ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।