लगातार 4 दिन बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Apr 14, 2022 | 10:13 IST

Share Market Holiday: अगर आप शेयरों की खरीद या बिक्री करने की सोच रहे हैं तो जान लें कि शेयर बाजार लगातार चार दिन तक बंद हैं।

Share Market Today
Share Market Holiday: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • भारतीय शेयर बाजार लंबे ब्रेक पर है।
  • घरेलू बाजार अगले चार दिनों के लिए बंद रहेगा।
  • खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 17 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गई, जिससे शेयर बाजार प्रभावित हुआ।

Share Market Holiday: स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 14 अप्रैल 2022 से 17 अप्रैल 2022 तक कारोबार नहीं होगा। दिन। 

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी के उत्सव पर आज यानी 14 अप्रैल को बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे।
  • बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, गुड फ्राइडे के दिन यानी 15 अप्रैल को व्यापार बंद रहेगा।
  • हर हफ्ते की तरह शनिवार यानी 16 अप्रैल को भी भारतीय शेयर बाजार बंद होगा।
  • इसी तरह आप 17 अप्रैल को भी शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उस दिन रविवार है।

इन दिनों इक्विटी, डेरिवेटिव, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी।

पिछले सत्र में लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। महंगाई के दबाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार से पैसा निकालने की वजह से बाजार प्रभावित हुआ। पिछले सत्र में वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 237.44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 54.65 अंक यानी 0.31 फीसदी गिरकर 17,475.65 पर बंद हुआ।

वित्तीय बाजारों का बदलेगा समय
मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मौद्रिक समीक्षा (MPC) के बाद सभी वित्तीय बाजारों में कारोबार 18 अप्रैल से सुबह नौ बजे से शुरू किए जाने की घोषणा की थी। वर्तमान में यह समय सुबह 10 बजे का है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर