Indigo Vaxi Fare: देश में वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। देश की सबसे किफायती एयरलाइंस में से एक इंडिगो (Indigo) अपने हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने यात्रियों के लिए किराए में आकर्षक छूट की पेशकश की है। एयरलाइन ने टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त छूट की घोषणा की है।
यात्रियों के लिए 'वैक्सी फेयर' की शुरुआत
इंडिगो ने अपने नए ऑफर को 'वैक्सी फेयर' (Vaxi Fare) का नाम दिया है, जिसके तहत उन लोगों को बेस प्राइस पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी जिनको कोविड-19 वैक्सीन की पहली या दोनों खुराक लक चुकी है। एयरलाइन ने कहा है कि यह कदम कोविड-19 टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
सभी घरेलू उड़ानों के लिए उपलब्ध है ऑफर
मालूम हो कि यह ऑफर पहली बार पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। मौजूदा समय में यह भारत में सभी घरेलू उड़ानों के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि हवाई यात्री किराए में इस छूट का लाभ बुकिंग की तारीख से 15 दिनों आगे की यात्रा तिथियों के लिए उठा सकते हैं।
ये है ऑफर की शर्तें:
डिस्काउंट ऑफर का लाभ कैसे उठाएं?
इस छूट की पेशकश की तरह ही, एक अन्य एयरलाइन, गो एयर ने उड़ान भरने वालों के लिए 20 फीसदी की छूट दी थी। यह केवल उन्हीं के लिए थी जिन्होंने कोविड के खिलाफ टीके की दोनों खुराकें लगवाई थी। बुकिंग अवधि 31 जनवरी तक वैध थी, जबकि यात्रा अवधि 31 मार्च तक थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।