LPG Cylinder Prices, 01 March 2022: डबल झटका, सिर्फ दूध नहीं, आज से LPG गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Mar 01, 2022 | 09:55 IST

LPG Cylinder Price Today, 01 March 2022: राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की थी।

LPG Cylinder Price Today, 01 March 2022: LPG Gas cylinder and milk rates hiked
LPG Cylinder Prices, 01 March 2022: डबल झटका, सिर्फ दूध नहीं, आज से LPG गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है।
  • छोटू सिलेंडर की कीमत बढ़ने से छात्रों व मजदूरों के लिए खाना बनाना महंगा हो सकता है।
  • भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने बदली जाती है।

LPG Cylinder Price Today, 01 March 2022: मार्च के पहले ही दिन ग्राहकों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दूध के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) भी महंगा हो गया है। आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं, आज पांच किलो के छोटू सिलेंडर  (Chhotu Cylinder) में भी बढ़ोतरी की गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इतनी हुई सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price Today)
दिल्ली में 1 मार्च से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में मंगलवार से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो गई। कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1987 रुपये के बजाय अब 2095 रुपये हो गई है। मुंबई में इसका दाम 1857 रुपये से बढ़कर 1963 रुपये हो गया है। इसके साथ ही 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये का इजाफा हुआ। अब दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं।

Bank Holidays in March 2022: मार्च में छुट्टियों की भरमार, बैंक 15 दिन रहेंगे बंद

दूध के भी बढ़ गए दाम
आज से अमूल ने देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा (Amul Milk Price Hike) कर दिया है। अमूल ब्रांड का संचालन करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ  ने सोमवार को इसकी घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि बिजली, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक और अन्य खर्च बढ़ने से दूध की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है।

अहमदाबाद और सौराष्ट्र बाजारों में अब अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 मिली और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी। एक लीटर दूध की कीमत में दो रुपये के इजाफे से अहमदाबाद, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता और मुंबई में फुल क्रीम दूध की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर होगी। टोन्ड दूध का दाम अहमदाबाद में 48 रुपये होगा। वहीं दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और कोलकाता में यह 50 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर