IRCTC के साथ शुरू करें अपना बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार की कमाई

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Feb 21, 2022 | 14:37 IST

IRCTC Agent: आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पता, डेक्लेरेशन फॉर्म/रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जरूरत होती है।

IRCTC Agent: know How to become IRCTC Agent and how to earn money
IRCTC के साथ शुरू करें अपना बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार की कमाई  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • एक साल के लिए आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आपको 3,999 रुपये देने होंगे।
  • वहीं दो साल की एजेंसी का चार्ज 6,999 रुपये है।
  • एजेंट को आईआरसीटीसी एजेंट लाइसेंस के साथ आईआरसीटीसी अधिकृत वेब सेवा प्रदाता से सहायता भी मिलती है।

IRCTC Agent: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ऑनलाइन टिकट बुकिंग और रद्द करने की सेवा भी प्रदान करती है। यह ध्यान दिया जा सकता है। आईआरसीटीसी के पास अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट भी हैं जो ई-टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड एजेंट हर महीने 80,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

कैसे होती है आईआरसीटीसी एजेंट को कमाई?
आईआरसीटीसी एजेंट के पास असीमित टिकट बुक करने की सुविधा होती है। एजेंट जनरल, तत्काल या वेटिंग टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रियों को अधिकृत टिकट जारी करते हैं। एजेंट्स की बुकिंग वेबसाइट पर सीधे लॉगिन सुविधा तक पहुंच होती है। पैसा सीधे एजेंट के वॉलेट से डेबिट हो जाता है। एजेंट्स को प्रत्येक बुकिंग पर अच्छा कमीशन मिलता है, जिसके जरिए वे कमाई कर सकते हैं।

IRCTC: कैंसिल हो गई है ट्रेन? तो रद्द नहीं करवानी होगी टिकट, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा

कितनी होगी कमाई? (IRCTC Agent Income)
एजेंट हर महीने जितनी मर्जी टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुकिंग की कोई सीमा नहीं है। एक एजेंट हर महीने 80,000 रुपये तक कमा सकता है। आईआरसीटीसी एजेंट को यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसी तरह एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है।

IRCTC Trains Cancelled List, 21 Feb: आज रद्द हैं 300 से अधिक ट्रेनें, 36 ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट

जानिए कैसे करें अप्लाई? (How to become IRCTC Agent)
अगर आप भी आईआरसीटीसी एजेंट बनना (IRCTC Agent Apply) चाहते हैं, तो इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज जमा करे होंगे। आपके दस्तावेज आईआरसीटीसी द्वारा सत्यापित किए जाएंगे। ऑनलाइन केवाईसी किया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद आप ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर