IRCTC latest news: भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेलवे ने अगले महीने यानी दिसंबर 2021 से कुछ विशेष ट्रेनों (special trains) को रद्द करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें फरवरी 2022 तक तीन महीने के लिए रद्द रहेंगी। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने घोषणा की कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच छह जोड़ी विशेष ट्रेनें 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक सर्दियों में परिचालन कारणों की वजह से रद्द कर दी गई हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची के साथ यह जानकारी दी है।
आइए जानते हैं 1 दिसंबर से कौन सी ट्रेनें रद्द की कई हैं-
मालूम हो कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए पर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 09185 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 21 नवंबर, 2021 को नामित PRS काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।