नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा कायम कर चुकी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो फाइबर के लिए सस्ता प्लान उतारा है। कंपनी का ये सस्ता प्लान जियो फाइबर सेवा के लिए है। जियो ने इस प्लान को आकर्षक कीमत पर पेश किया है। हालांकि जियो का ये प्लान अभी जियो की वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहा है।
कंपनी 199 रुपये का प्लान लेकर भी आई है। कंपनी ने इस प्लान का नाम FTTX Weekly Plan- PV–199 दिया है, जिसकी कीमत 199 रुपये है और जीएसटी के साथ ये प्लान 234.82 रुपये में आता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स को इस प्लान के 3 महीने, 6 महीने और एक साल के लिए (अपनी सुविधा अनुसार) पहले भुगतान करना होगा। जियो ने इस प्लान की पुष्टि की है और ये प्लान सिर्फ मौजूदा जियो ग्राहकों के लिए है। यानी इस प्लान का लाभ नए ग्राहकों को नहीं मिलेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।