नई दिल्ली: दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), जिसने पिछले साल लगभग 40,000 लोगों की नियुक्ति की थी, वह इस वित्तीय वर्ष में भी इसी तरह लोगों की नियुक्ति करेगी और करीब 40000 लोगों को नौकरी प्रदान करेगी। चौथी तिमाही की घोषणा करने के एक दिन बाद पत्रकारों से बात करते हुए, भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी ने कहा कि यह पहले से ही आ रही मांग को पूरा करने के लिए उसे नई हायरिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है। TCS के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, मिलिंद लक्कड़ ने कहा, “हमारा ऑपरेटिंग मॉडल बहुत ही अच्छा है। यह कैंपस से आने वाले लोगों पर आधारित है।'
इंफोसिस भी करेगी हायर
वहीं भारत की दूसरा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक, इन्फोसिस अपनी भर्ती योजनाओं के अनुरूप भारत और विदेशी कॉलेजों के 26,000 फ्रेशर्स को इस साल नौकरी पर रखेगी। कंपनी का चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए अटैचमेंट रेट भी लगभग दोगुना होकर 15% हो गया है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण कुमार राव ने कहा कि कंपनी अपने कर्मचारी के साथ लगातार बातचीत कर रही है।
टीसीएस को हुआ था खूब मुनाफा
आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी साफ्टवेर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 14.9 प्रतिशत बढ़कर 9,246 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 8,049 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की आय 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 43,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 39,946 करोड़ रुपये रही थी।
इंफोसिस भी पीछे नहीं
इन्फोसिस ने बुधवार को कहा कि मार्च 2021 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 17.5 प्रतिशत बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इसके साथ ही अधिकतम 1,750 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 9,200 करोड़ रुपये तक के शेयरों की वापस खरीद करने की भी घोषणा की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।