नई दिल्ली। अपना घर खरीदने का सपना हर भारतीय देखता है। कड़ी मेहनत और फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) कर लोग अपने घर के लिए पैसे भी जुटाते हैं। बचत और प्लानिंग के बावजूद सभी लोगों को अपने घर का समना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में वे किराए के मकान में रहते हैं। मकान मालिकों को अक्सर ऐसा लगता है कि किराएदारों के ज्यादा मजे हैं, क्योंकि उन्हें हर महीने रकम देकर छत मिल जाती है और उन्हें होम लोन (Home Loan) की कोई टेंशन नहीं होती। दसरी ओर किराएदारों को लगता है कि मकान मालिकों के ज्यादा मजे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से ज्यादा सुरक्षित हैं।
लेकिन इन दोनों विकल्पों- अपना घर या किराए के मकान के अपने- अपने फायदे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:
घर खरीदने के फायदे (Advantages of Buying a House)
Aadhaar-Ration Card Link: आधार को राशन कार्ड से कैसे करें लिंक? ये रहे 2 आसान तरीके
किराए के मकान के फायदे (Advantages Of Renting a House)
(इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022: दिग्गज बताएंगे सोच एवं कल्पना को जमीन पर उतारने की कहानी। Visit: IEC 2022)
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।