LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ के लिए कैसे करें अप्लाई? ये रहा पूरा प्रोसेस

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated May 04, 2022 | 11:42 IST

How to apply for LIC IPO: एलआईसी के पास देश के कुल लिस्टेड शेयरों में से चार फीसदी शेयर हैं। कंपनी के पास भारतीय रिजर्व बैंक से भी ज्यादा सरकारी बांड हैं।

How to apply for LIC IPO: LIC share price and other details
LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ के लिए कैसे करें अप्लाई? ये रहा पूरा प्रोसेस  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।
  • 4 मई को निवेशकों का इंतजार खत्म हो गया।
  • आईपीओ के जरिए सरकार 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है।

How to apply for LIC IPO: भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज खुल गया है। निवेशक देश के सबसे बड़े आईपीओ में 4 मई से 9 मई तक पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों को कम से कम 15 शेयरों और उसके गुणकों के लिए अप्लाई करना होगा।

इसे एंकर निवेशकों से जबरदस्त रेस्पांस मिला है। कंपनी ने इसके जरिए 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। अप्लाई करने के बाद आफको 12 मई 2022 को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। वहीं बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई 2022 को हो सकती है। यदि आप भी इसमें पैसे लगाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसका प्रोसेस।

LIC IPO: इंतजार खत्म! खुल गया है देश का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें कम से कम कितना करना होगा निवेश

एलआईसी आईपीओ के लिए कैसे करें अप्लाई? (How to apply for LIC IPO)

  • अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन नेट-बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।
  • इसके बाद इन्वेस्टमेंट सेक्शन पर जाएं।
  • यहां IPO/e-IPO विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब डिपॉजिटरी जिटेल और बैंक अकाउंट डिटेल की जानकारी भरें।
  • वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद 'Invest in IPO' विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एलआईसी आईपीओ पर जाएं और शेयरों की संख्या और 'बोली मूल्य' डालें।
  • बोली के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही 'Apply Now' पर क्लिक करें।

जब आप 'Apply Now' पर क्लिक करेंगे, तो आवेदन राशि ब्लॉक रहेगी। शेयरों के आवंटन के बाद खाते से डेबिट किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर