रेलवे टिकट कैंसिल कराने पर जीएसटी लगेगा या नहीं, जानें क्या है नए नियम

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 31, 2022 | 13:19 IST

Train Ticket Cancellation Rule: अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि रेलवे की टिकट कैंसिल करने पर जीएसटी लगता है कि नहीं, तो यह खबर पढ़ लें।

Train Ticket Cancellation Rule, Railway Ticket Cancellation Charge
क्या ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर लगेगा GST? (Pic: iStock) 

नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे कई सुविधाएं प्रदान करता है। तत्काल ट्रेन टिकट (Tatkal Ticket) से लेकर रेलवे ट्रेन टिकट कैंसिल (Train Ticket Cancellation) तक, रेलवे से सफर करने वालों को हर सुविधा दी जाती है। लेकिन यात्रियों को अक्सर ट्रेन टिकट कैंसिल से जुड़ी कंफ्यूजन रहती है कि इसका शुल्क कितना कटेगा। इससे जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। अब आपको एसी और फर्स्ट क्लास के लिए कन्फर्म रेल टिकट (Confirm Train Ticket) कैंसिल करने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा। 

टिकट कैंसिल पर लगेगा जीएसटी
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि कंफर्म ट्रेन टिकट रद्द करने पर अब 5 फीसदी का माल और सेवा कर (GST) लगेगा। वित्त मंत्रालय की टैक्स रिसर्च यूनिट द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, टिकटों की बुकिंग एक 'अनुबंध' है, जिसके तहत सर्विस प्रोवाइडर (आईआरसीटीसी/भारतीय रेलवे) (IRCTC/Indian Railways) ग्राहक को सेवाएं प्रदान करने का वादा करता है। फर्स्ट क्लास या एसी कोच टिकट (AC coach ticket) के लिए रद्दीकरण शुल्क पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा, जो टिकट पर लगाया जाने वाला दर है।

IRCTC Tatkal Rail Ticket: तत्काल टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, आसानी से मिलेगी ट्रेन में कंफर्म सीट

मंत्रालय के अनुसार, रद्दीकरण शुल्क (Railway Ticket Cancellation Charge) अनुबंध के उल्लंघन के बजाय एक भुगतान है, इसलिए जीएसटी का भुगतान करना होगा। किसी भी स्थिति में टिकट रद्द करने पर अब रद्दीकरण शुल्क पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।

जब यात्री की ओर से अनुबंध का उल्लंघन किया जाता है, तो सर्विस प्रोवाइडर को एक छोटी राशि के साथ मुआवजा दिया जाता है, जिसे रद्दीकरण शुल्क के रूप में एकत्र किया जाता है। चूंकि रद्दीकरण शुल्क एक पेमेंट है और अनुबंध का उल्लंघन नहीं है, इसलिए यह जीएसटी को आकर्षित करेगा।

Tatkal Ticket: ऐसे करें तत्काल टिकट की बुकिंग, ये है सबसे आसान तरीका

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर