Home loan Application:आशियाना के बारे में सोच रहे हों तो जानें ऑनलाइन अर्जी या ऑफलाइन में कौन सा विकल्प बेहतर

बिजनेस
ललित राय
Updated Jun 21, 2020 | 16:55 IST

Online home loan vs offline home loan: दोनों विकल्पों के बारे में समझना जरूरी है कि आखिर कौन सा ऑपश्न आप के लिए बेहहतर होगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

आशियाना बनाने के बारे में सोच रहे हों तो जानें ऑनलाइन होमलोन या ऑफलाइन में कौन सा विकल्प बेहतर
ऑनलाइन होमलोन अर्जी या ऑफलाइन होमलोन,कौन सा विकल्प बेहतर 
मुख्य बातें
  • होम लोन पाने के लिए दो तरह से दे सकते हैं अर्जी ऑनलाइन या ऑफलाइन
  • ऑनलाइन में समय की बचत होती है लेकिन ऑफलाइन में अनेकों दिक्कत का सामना करना पड़ता है
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय खास सावधानियों का करें खयाल

नई दिल्ली: हर किसी की चाहत होती है कि उसका खुद का घर हो। लेकिन घर खरीद पाना इतना आसान नहीं होता। अगर आर महानगरों नें वन बीएचके का घर खरीदने की इच्छा रखते हों तो कम से कम 15 से 20 लाख खर्च करने होंगे। किसी मध्यमवर्गीय परिवार या औसत कमाई करने वाले शख्स के लिए यह इतना आसान नहीं है। ऐसे में होम लोन का विकल्प सामने आता है। होमलोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। यहां हम बताएंगे कि दोनों तरीकों में बुनियादा अंतर क्या है। 

ऑफलाइन और ऑनलाइन होमलोन के एप्लीकेशन में तुलना

योग्यता
ऑनलाइन होम एप्लीकेशन में आप सीधे तौर पर जान सकते हैं कि कितने लोन के लिए योग्य हैं. इसके लिए होम लोन इलिजिबिलिटी कैलकुलेटर से खुद का आंकलन कर सकते हैं। यह टूल तेजी से काम करता है और मिनटों में जानकारी दे देता है इसके विपरीत ऑफलाइन होमलोन में आपको बैंक के दफ्तर के चक्कर लगाने होते हैं इसके साथ ही आपको लोन ऑफिसर से विस्तार में बात करनी पड़ती है। इसमें जरूरत से ज्यादा समय जाया होता है।

डॉक्यूमेंटेशन
जब ऑप होमलोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड़ करना होता है जिसमें लोन एप्लीकेशन फॉर्म, आईडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ देना होता है। होम लोन देने वाली फर्म इसके बारे में पहले ही जानकारी दे देती है। इसके साथ लोन एप्लीकेशन प्रासेसिंग फी के बारे में भी जानकारी दे दी जाती है। जबकि ऑफलाइन तरीके से इन दस्तावेजों को आप को बैंक तक लेकर जाना होता है। इस बात की आशंका होती है कि दस्तावेजों को आप कहीं खो भी सकते हैं। 



ऑनलाइन आवेदन में क्या करें

  1. अपना होम लोन आवेदन शुरू करने से पहले अपनी ऋण पात्रता की जांच करें
  2. आवश्यक दस्तावेजों की सूची के माध्यम से जाओ और आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले उन्हें तैयार रखें
  3. आपके द्वारा आवश्यक ऋण के प्रकार (होम लोन, गृह सुधार ऋण, प्लॉट ऋण, आदि) के बारे में स्पष्ट रहें
  4. ऋण आवेदन प्रक्रिया को एक बार में पूरा करें न कि चरणों में
  5. अपनी ऋण आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न पढ़ें
  6. सभी विवरण प्रदान करें कि ऋण प्रदाता को आपके आवेदन को संसाधित करने की आवश्यकता होगी

क्या ना करें

  1. अपनी पात्रता की जांच किए बिना एक एडहॉक ऋण राशि के लिए आवेदन करने से बचें
  2. महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करना न छोड़ें।
  3. अपना ऋण आवेदन करते समय अपने क्रेडिट स्कोर को अनदेखा न करें।


ऑनलाइन मोड में आप न केवल आसानी से आवेदन कर सकते हैं बल्कि ऑनलाइन मोड में ही फी भी अदा कर सकते हैं। जबकि ऑफलाइन मोड में लोन देने वाली कंपनी या उसका प्रतिनिधि बार बार आपको फोन करता है जिसकी वजह से आप के सामने अलग अलग तरह की परेशानी आती है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर