LIC के IPO से निवेशकों को हुआ नुकसान, जानें कितने पर लिस्ट हुआ शेयर

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated May 17, 2022 | 10:22 IST

देश के अब तक के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए सरकार को घरेलू निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। बोली लगाने वालों को 12 मई को इसके शेयर अलॉट हुए थे।

LIC IPO Share Listing
निवेशकों को झटका, डिस्काउंट पर लिस्ट हुए LIC के शेयर  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • एलआईसी का आईपीओ देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ है।
  • पहली बार कोई आईपीओ शनिवार और रविवार को भी खुला रहा।
  • इस आईपीओ के माध्यम से सरकार ने 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।

नई दिल्ली। मंगलवार को देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर बाजारों (Share Market) में लिस्ट हो गए हैं। पहले दिन ही एलआईसी को शेयर मार्केट रास नहीं आया और लिस्टिंग भारी डिस्काउंट पर हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एलआईसी का शेयर 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ।

बीएसई पर 8.62 फीसदी डिस्काउंट के साथ हुई लिस्टिंग
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 8.62 फीसदी डिस्काउंट पर 867.20 रुपये पर लिस्ट हुआ। जबकि इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 रुपये प्रति शेयर से 949 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ को मिला था तीन गुना सब्सक्रिप्शन
शेयर मंगलवार को इसके निर्गम मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले बीएसई और एनएसई पर क्रमशः 81.80 रुपये और 77 रुपये की छूट के साथ लिस्ट हुए। मालूम हो कि सरकार ने आईपीओ के जरिए एलआईसी में 22.13 करोड़ शेयर यानी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची। एलआईसी का आईपीओ लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।

इस आईपीओ के जरिए सरकार ने 20,557 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे पहले 2021 में पेटीएम के आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। इसके बाद कोल इंडिया (साल 2010 में) के आईपीओ के जरिए लगभग 15,500 करोड़ रुपये और रिलायंस पावर (साल 2008 में) के आईपीओ के जरिए 11,700 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। 

पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारियों को मिला था डिस्काउंट
मालूम हो कि इस मेगा आईपीओ में एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारियों को डिस्काउंट मिला था। कर्मचारियों को हर एक शेयर में 45 रुपये का डिस्टाउंट मिला था, वहीं पॉलिसी होल्डर्स को एक शेयर में 60 रुपये का डिस्काउंट मिला था। इसका लॉट साइज 15 शेयरों का था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर