नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के बाद ही जीवन बीमा निगम फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट (Fortune Global 500 list) में शामिल हो गई है। जबकि, मार्केट कैप के मामले में भारत की सबसे मूल्यवान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली प्राइवेट फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) है। लिस्ट में रिलायंस ने 51 स्थान की छलांग लगाई है।
लिस्ट में 9 भारतीय कंपनियां शामिल
भारत की कंपनियों में एलआईसी सबसे ऊपर है, इसके बाद आठ अन्य घरेलू कंपनियां भी लिस्ट में शामिल हैं। सूची में शामिल 9 भारतीय कंपनियों में से पांच राज्य के स्वामित्व वाली फर्म हैं और चार प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां हैं। टाटा ग्रुप समर्थित ऑटोमोबाइल और स्टील फ्लैगशिप कंपनियां भी लिस्ट में शामिल हैं, जबकि एसबीआई एकमात्र बैंक है जो इस सूची में जगह बना पाया। ज्यादातर भारतीय फर्म ऑयल और गैस सेक्टर से थीं।
लिस्ट में LIC 98वें और RIL 104वें स्थान पर
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी 97.26 अरब डॉलर के राजस्व और 553.8 मिलियन डॉलर के लाभ के साथ हाल ही में जारी फॉर्च्यून 500 लिस्ट में 98वें स्थान पर है। 2022 की सूची में आरआईएल 51 स्थान की छलांग लगाकर 104 पर पहुंच गया। 93.98 अरब डॉलर के राजस्व और 8.15 अरब डॉलर के शुद्ध लाभ के साथ रिलायंस 19 सालों से लिस्ट में है। भारतीय कॉरपोरेट्स में सिर्फ एलआईसी ही रिलायंस से ऊपर रही। पिछले वित्त वर्ष में ही एलआईसी का आईपीओ पेश हुआ था।
लिस्ट में ये भारतीय कंपनियां भी शामिल
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) 28 पायदान ऊपर 142वें स्थान पर पहुंच गई, जबकि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) 16 पायदान चढ़कर 190वें स्थान पर पहुंच गई। इस सूची में टाटा ग्रुप की दो कंपनियां - टाटा मोटर्स 370वें और टाटा स्टील 435वें स्थान पर है। लिस्ट में राजेश एक्सपोर्ट्स 437वें स्थान पर है। एसबीआई 17 पायदान चढ़कर 236वें स्थान पर और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) 19 पायदान चढ़कर 295वें स्थान पर है।
टॉप पर ये अमेरिकी कंपनी
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में अमेरिक की रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) टॉप पर है। उल्लेखनीय है कि फॉर्च्यून 500 सूची में लिस्टेड कंपनियों की बिक्री के आधार उन्हें स्थान दिया जाता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।