LIC IPO: चार मई 2022 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुलेगा। इससे पहले सोमवार को एलआईसी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुला। इस आईपीओ को एंकर निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। अब रिटेल निवेशकों को इसका इंतजार है। अगर आप भी इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ।
आईपीओ की तारीख (LIC IPO Date)
एलआईसी का आईपीओ चार मई 2022 को खुल रहा है। इसमें 9 मई 2022 तक निवेश किया जा सकता है।
कितने में मिलेगा शेयर? (LIC IPO Price Band)
एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। पॉलिसी होल्डर्स को आईपीओ के तहत 60 रुपये और कर्मचारियों को 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस छूट का मकसद ज्यादा निवेशकों को प्रोत्साहित करना और उचित आवंटन सुनिश्चित करना है।
कितने पैसे जुटाएगी सरकार?
कंपनी में सरकार 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। 23 अप्रैल 2022 को एलआईसी बोर्ड ने इश्यू के आकार को 5 फीसदी से कर करके 3.5 फीसदी करने की अनुमति दी थी। एलआईसी के आईपीओ से सरकार 21,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
आईपीओ में देरी क्यों हुई?
पहले एलआईसी का आईपीओ मार्च में लॉन्च होना था, लेकिन रूस और यूक्रेन संकट की वजह से भारतीय शेयर बाजार में मची उथल- पुथल से केंद्र ने इसे स्थगित किया।
कब होगी अलॉटमेंट और कब लिस्ट होंगे शेयर?
17 मई 2022 को एलआईसी के शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। इसकी अलॉटमेंट की तारीख 12 मई है।
किसके लिए कितने शेयर आरक्षित?
इस आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए गए हैं। 2,21,37,492 शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए आरक्षित हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से ज्यादा शेयर रिजर्व हैं और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से ज्यादा शेयर आरक्षित हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।