सरकार ने LIC के IPO के लिए SEBI के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किया

बिजनेस
भाषा
Updated Feb 13, 2022 | 21:01 IST

LIC के IPO के लिए सरकार ने SEBI के पास मसौदा दस्‍तावेज दाखिल किया है। IPO के मार्च में बाजार में आने का अनुमान है। विनिवेश लक्ष्‍य में कमी के बीच इसे बेहद अहम समझा जा रहा है।

सरकार ने LIC के IPO के लिए SEBI के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किया
सरकार ने LIC के IPO के लिए SEBI के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किया  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली : सरकार ने रविवार को एलआईसी आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किया। आईपीओ के मार्च में पूंजी बाजार में आने की उम्मीद है। सेबी के पास दाखिल मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार सरकार एलआईसी के 31 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने ट्वीट किया, 'एलआईसी के आईपीओ के लिए डीआरएचपी आज सेबी के पास दाखिल कर दी गई है।' सरकार का लक्ष्य मार्च तक जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करना है।

LIC IPO: IRDAI ने दी मंजूरी, अब जल्द खत्म होगा LIC के मेगा आईपीओ का इंतजार

बेहद अहम है LIC का IPO

आईपीओ का एक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित होगा। साथ ही, एलआईसी के आईपीओ निर्गम का 10 प्रतिशत तक पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित होगा। चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार के विनिवेश लक्ष्य में 78,000 करोड़ रुपये की कमी रहने के अनुमान के बीच सरकार के लिए एलआईसी का आईपीओ महत्वपूर्ण है।

सरकार अब तक एयर इंडिया के निजीकरण और अन्य सरकारी उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बिक्री से करीब 12,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एलआईसी की 2020 में घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 64.1 फीसदी से अधिक थी। क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी जीवन बीमा प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

LIC IPO: पॉलिसीधारकों की बल्ले-बल्ले, इशू प्राइस पर मिल सकती है 5 फीसदी छूट

रिपोर्ट के मुताबिक 2000 से पहले के दौर में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 100 फीसदी थी जो धीरे-धीरे घटकर 2016 में 71.8 फीसदी पर आ गई। 2020 में एलआईसी की बाजार में हिस्सेदारी और कम होकर 64.1 फीसदी रह गई।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर