LIC IPO Opens Today: निवेशकों को आज के दिन का लंबे समय से इंतजार था, क्योंकि आज देश का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुला है। 4 मई 2022 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ खुल गया है। इस आईपीओ के जरिए सरकार कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी और करीब 21000 करोड़ रुपये जुटाएगी। निवेशकों के लिए यह आईपीओ 9 मई 2022 तक खुला रहेगा।
कम से कम कितना करना होगा निवेश?
अगर आप अब तक यह नहीं जानते हैं कि इस आईपीओ में आपको कितने पैसे लगाने होंगे, तो बता दें कि इसका प्राइस बैंक 902 रुपये से 949 रुपये है। एलआईसी आईपीओ का लॉट साइज 15 शेयरों का है। यानी एक निवेशक को आईपीओ में कम से कम 13,530 रुपये (902 रुपये x 15 शेयर) लगाने होंगे।कंपनी ने एक निवेशक के लिए निवेश की सीमा दो लाख रुपये तय की है। निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यानी आप कुल 210 शेयरों (15 शेयर x 14 लॉट) के लिए पैसे लगा सकते हैं।
LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ के लिए कैसे करें अप्लाई? ये रहा पूरा प्रोसेस
पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारियों को मिल रही है छूट
रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ खुलने से पहले एलआईसी ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को एसएमएस के जरिए शेयर बिक्री के बारे में जानकारी भी दी। मालूम हो कि एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स को आईपीओ में डिस्काउंट भी मिल रहा है। मौजूदा पॉलिसी होल्डर्स और एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर भी रिजर्व किए गए हैं। कर्मचारियों को एक शेयर में 45 रुपये और पॉलिसी होल्डर्स को एक शेयर पर 60 रुपये की छूट दी जा रही है।
आईपीओ से जुड़ी अहम बातें-
मालूम हो कि एलआईसी 66 साल पुरानी कंपनी है, जिसकी 280 मिलियन से ज्यादा पॉलिसियां हैं। साल 2020 में यह बीमा प्रीमियम कलेक्शन के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी ग्लोबल बीमाकर्ता थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।