LIC IPO: आईपीओ को एंकर निवेशकों से मिली 'जबर्दस्त' प्रतिक्रिया, जुटाए 5,620 करोड़ रुपये, मिला पूर्ण अभिदान

बिजनेस
भाषा
Updated May 03, 2022 | 00:04 IST

संस्थागत और खुदरा खरीदारों के लिए निर्गम चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे।

LIC IPO
LIC के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे 

नयी दिल्ली: जीवन बीमा निगम (LIC) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को एंकर निवेशकों से सोमवार को 'जबर्दस्त' प्रतिक्रिया मिली। एलआईसी के आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए सोमवार को खुले निर्गम को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। इसकी पूरा ब्योरा बाद में सामने आएगा।

आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं। खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे।

LIC ने एंकर निवेशकों से जुटाए 5,620 करोड़ रुपये

एलआईसी के IPO को सोमवार को एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए सोमवार को खुले निर्गम को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने कहा, 'एंकर निवेशकों के लिए अधिकतम 5,620 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित थे और इसे पूरा अभिदान मिला।'

IPO से 21,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।संस्थागत और खुदरा खरीदारों के लिए निर्गम चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा। कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे।

LIC के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे

आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं। खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर