लॉकडाउन: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से जरूरतमंदों को बांटे गए 28,256 करोड़ रुपए

बिजनेस
भाषा
Updated Apr 13, 2020 | 01:20 IST

Lockdown: कोरोना वायरस प्रकोप से लड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 28,256 करोड़ रुपए बंटे गए।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से भेजी गई सहायता राशि  |  तस्वीर साभार: Getty Images

नई दिल्ली : डिजिटल भुगतान की मजबूत ढांचागत सुविधा से 30 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 28,256 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता शीघ्रता से उपलब्ध कराई जा सकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से गरीबों और जरूरतमंदों को बचाने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के तहत इसकी घोषणा की थी। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया। कुछ साल पहले लाभार्थियों के जनधन, आधार और मोबाइल (जेएएम) के जरिए डिजिटल ढांचा तैयार किया गया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को नकद अंतरण करने में यह कारगर जरिया साबित हुआ है। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी), सामाजिक सुरक्षा/पेंशन योजनाओं आदि के लिए जरूरी डिजिटल ढांचा उपलब्ध करा रहा है।

पहली किस्त 30 करोड़ रुपए भेजे गए
कुल 1.70 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के तहत 30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को पहले सप्ताह के दौरान पहली किस्त के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये सहायता पहुंचायी गई। दो और किस्त मई और जून में दी जाएगी। बयान के अनुसार अगस्त 2014 में शुरू प्रधानमंत्री जनधन योजना का मकसद बैंक सेवाओं से वंचित लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना था। 38 करोड़ लोगों ने इस योजना के तहत खाता खोला।

महिला जनधन खातों में 19.86 करोड़ रुपए
करीब 19.86 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को उनके खाते में 500-500 रुपए डाले गए हैं। इसके तहत 9,930 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं।

पीएम-किसान योजना में पहली किस्त 6.93 करोड़ रुपए
कुल वितरण में से 13,855 करोड़ रुपए पीएम-किसान योजना के तहत पहली किस्त के भुगतान के रूप में किये गए। योजना के तहत 8 करोड़ लाभार्थियों में से करीब 6.93 करोड़ को पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपए मिले हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपए दिए जाते हैं।

एनएसएपी के तहत 2.82 करोड़ रुपए बांटे गए
इसके अलावा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के तहत 2.82 करोड़ बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगों को कुल 1,400 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थियों को 1,000-1,000 रुपए दिए गए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर