Online PAN apply: परमानेंट अकाउंट नंबर या पैन कार्ड (PAN Card) आज एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने से लेकर आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने तक, हर जगह पैन कार्ज का इस्तेमाल होता है। पैन कार्ड के बिना आप फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आपको इसे संभाल कर रखना चाहिए। लेकिन कई लोगों से पैन कार्ड खो जाता है। अगर आपका भी पैन कार्ड खो गया है तो आपको दिक्कत हो सकती है।
लेकिन परेशान होने की बात नहीं है। आप इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड (Electronic PAN Card) या ई-पैन कार्ड डाउनलोड (Download e-PAN Card) कर सकते हैं। आज कई वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड ही स्वीकार करती हैं। यह बेहद सुविधाजनक होता है।
क्या है ई-पैन कार्ड? (What is e-PAN Card)
ई-पैन को डिजिटल या ऑनलाइन पैन कार्ड भी कहा जाता है। यह आपके पैन कार्ड का एक वर्चुअल रूप होता है। यह पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी से बेहतर है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके खोने का झंझट नहीं होता है। आप फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही ई-पैन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कुछ ही मिनटों में ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मिनटों में कैसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड? (How to Download e-PAN Card)
ध्यान रहे कि इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) और ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना होगा। आप दो पेज का फॉर्म (PAN Card Form) भरने के बजाय सिर्फ 10 मिनट में ही नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।