महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की पहली तिमाही का एकीकृत मुनाफा 94 प्रतिशत गिरा, ये रही घाटे की वजह

बिजनेस
भाषा
Updated Aug 08, 2020 | 10:12 IST

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का एकीकृत शुद्ध मुनाफा जून 2020 को समाप्त पहली तिमाही में 94 प्रतिशत गिरकर 54.64 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के कारोबार पर कोविड- 19 का बुरा प्रभाव पड़ा है।

mahindra and mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पहली तिमाही का मुनाफा गिरा 

नई दिल्ली : विविध कारोबार करने वाली महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का एकीकृत शुद्ध मुनाफा जून 2020 को समाप्त पहली तिमाही में 94 प्रतिशत गिरकर 54.64 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के कारोबार पर कोविड- 19 का बुरा प्रभाव पड़ा है। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (एम एण्ड एम) ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी देते हुये कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 894.11 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल से जून की इस तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का राजस्व 16,321.34 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 26,041.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस प्रकार इसमें 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आटोमोटिव खंड में कंपनी ने जून तिमाही में 6,508.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 13,547.84 करोड़ रुपये रहा था।

इसी प्रकार कृषि उपकरण के खंड में कंपनी का कारोबार 4,906.92 करोड़ रुपये का रहा जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 6,077.9 करोड़ रुपये रहा था। वित्तीय सेवाओं के खंड से कंपनी को आलोच्य तिमाही के दौरान 3,031.69 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि इससे पिछले साल इसी तिमाही में 2,822.03 करोड़ रुपये रहा था।

इसी प्रकार आतिथ्य कारोबार खंड में 294.26 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 612.49 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा है कि कोविड- 19 महामारी से उसके परिचालन और वित्तीय परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

इस दौरान उसका एकल शुद्ध लाभ 112.10 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 2,313.82 करोड़ रुपये रहा था। वहीं परिचालन से एकल राजस्व 5,602.18 करोड़ रुपये रह गया जो कि एक साल पहले पहली तिमाही में 12,922.72 करोड़ रुपये रहा था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर