Sensex की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, सबसे अधिक फायदे में RIL

बिजनेस
भाषा
Updated Sep 05, 2021 | 12:36 IST

शेयर बाजार में लगातार रही तेजी का फायदा कई कंपनियों को हुआ है। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2.93 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Market cap of 9 of top-10 companies jumps over ₹2.93 lakh crore RIL biggest winner
Sensex: टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी (प्रतीकात्मक तस्वीर) 
मुख्य बातें
  • इस हफ्ते शेयर मार्केट ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड
  • सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ सबसे अधिक फायदा

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,93,804.34 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान शेयर बाजारों ने नया रिकॉर्ड बनाया। समीक्षाधीन सप्ताह में सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। वहीं शीर्ष 10 में इन्फोसिस एकमात्र कंपनी रही जिसके बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 प्रतिशत चढ़ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 58,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ।

रिलायंस को सबसे अधिक फायदा

सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 57,000 से 58,000 अंक पर पहुंचा है। एक माह में सेंसेक्स नौ प्रतिशत चढ़ा है। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,02,382 करोड़ रुपये बढ़कर 15,14,017.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा। रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है।

इन कंपनियों का बढ़ा पूंजीकरण

इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 44,832.5 करोड़ रुपये के उछाल से 14,20,935.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 35,342.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,61,540.16 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 33,906.91 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,54,207.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 20,712.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,49,943.93 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,373.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,02,232.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एसबीआई को भी फायदा
सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 17,001.38 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,007.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 14,954.74 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,72,362.42 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 7,298.81 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,98,290.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,457.12 करोड़ रुपये घटकर 7,21,244.78 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर