नई दिल्ली। गुरुवार को उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रियों को बड़ी राहत दी। अक्सर देखा जाता है कि यात्रियों से बोर्डिंग पास जारी करने के लिए अतिरिक्त राशि वसूली जाती है। अब उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे के चेक- इन काउंटर्स पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए कोई अतिरिक्त पैसा ना लें।
मंत्रालय ने साफ कहा है कि यह अतिरिक्त राशि विमान नियम, 1937 के नियम 135 के तहत दिए गए निर्देशों के अनुसार नहीं है और इसे 'टैरिफ' के भीतर नहीं माना जा सकता है।
क्या सुरक्षित है हवाई यात्रा? नशे में धुत्त पाए गए पायलट और केबिन क्रू के मेंबर्स
ATF की कीमत ने बढ़ाई चिंता
उल्लेखनीय है कि देश में उच्च एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) या जेट ईंधन की कीमत की वजह से उच्च हवाई किराए के चलते यात्री पहले ही परेशान हैं। कंपनियां ईंधन की कीमत में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालती हैं। एयरलाइन कंपनी की परिचालन लागत में ATF का 40 फीसदी हिस्सा होता है।
जून 2022 में कम रहा एयर ट्रैफिक, 104.8 लाख रही घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या
जून 2022 में डोमेस्टिक हवाई यात्रियों की संख्या 8 फीसदी कम हुई और 104.8 लाख (MoM) हो गई। पिछले महीने औसत दैनिक हवाई यातायात 3.49 लाख था। यह महामारी के पहले के चरम स्तर का करीब 83 फीसदी है। कम एयर ट्रैफिक ही एविएशन इंडस्ट्री की एकमात्र दिक्कत नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट और ATF की ऊंची कीमत भी एयरलाइंस के लिए चिंता का विषय है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।