फिच की माने तो एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है मोदी सरकार, जानें पूरी बात

बिजनेस
भाषा
Updated Jun 23, 2020 | 14:43 IST

Another Economic relief package : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत सरकार एक और राहत पैकेज ला सकती है।

Modi government can announce another relief package: Fitch, know details
एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है सरकार? 
मुख्य बातें
  • पिछले महीने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की गई थी
  • कोविड-19 का प्रकोप अभी भी देश में जारी है
  • फिच रेटिंग्स का कहना है कि भारत एक और राहत पैकेज की घोषणा कर सकता है

नई दिल्ली : इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि भारत राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज की एक और कड़ी की घोषणा कर सकता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने सोमवार को यह अनुमान जाहिर किया। फिच ने पिछले हफ्ते भारत की संप्रभु रेटिंग के दृष्टिकोण को स्थिर से नकारात्मक कर दिया था। उसने कहा कि रेटिंग के बारे में निर्णय लेते हुए अतिरिक्त राजकोषीय प्रोत्साहन के कारक को भी शामिल किया है।

फिच के निदेशक सॉवरेन रेटिंग थॉमस रूकमेकर ने कहा कि कोविड-19 अभी भी भारत में है और इस बात की "बहुत संभावना" है कि सरकार को अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए वित्तीय उपायों पर थोड़ा अधिक खर्च करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वानुमान में हमने बड़े प्रोत्साहन पैकेज को शामिल किया है, न कि अभी तक के घोषित राजकोषीय उपायों भर को, जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का महज एक प्रतिशत है। 

आने वाले महीनों में हो सकती है और राहत पैकेज की घोषणा

रूकमेकर ने फिच रेटिंग्स के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक संकेत दे सकता है कि अतिरिक्त एक प्रतिशत (जीडीपी के एक प्रतिशत) के उपाय आने वाले महीनों में उनके लिए घोषित हो सकता है, जिन्हें जरूरत है। आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर के उपायों की घोषणा की थी, इनमें से 9 प्रतिशत घोषणाएं प्रकृति में गैर-राजकोषीय थीं। बॉन्ड जारी करने को लेकर भी घोषणा की गई थी और वह जीडीपी के दो प्रतिशत के बराबर होना था।

पीएम ने की थी 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा

पिछले महीने घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक राहत पैकेज में सरकारी उपाय और आरबीआई के उपाय भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने बाजार से कर्ज जुटाने की सीमा को भी 2020-21 के 7.8 लाख करोड़ रुपए के बजट अनुमान से 12 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया है। फिच ने चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में 5 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान लगाया है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर