Most Expensive City: इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के अनुसार, इजराइल का तेल अवीव (Tel Aviv) हांगकांग और सिंगापुर को पीछे छोड़कर अब रहने के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है।
तेल अवीव पिछले साल पांचवें स्थान से चढ़कर पहली बार वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2021 (Worldwide Cost of Living 2021) की रिपोर्ट में शीर्ष पर पहुंच गया है। पेरिस और सिंगापुर रहने के लिए दुनिया के दूसरे सबसे महंगे शहर हैं। इसके बाद ज्यूरिख (Zurich) और हांगकांग (Hong Kong) का स्थान है।
ईआईयू के अनुसार, तेल अवीव में किराने का सामान (grocery) और परिवहन सहित अन्य सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से यह दुनिया का सबसे महंगा शहर बना।
प्रमुख बातें
शीर्ष 10 सबसे महंगे शहर (top 10 most expensive cities)
वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग ईआईयू द्वारा साल में दो बार किया जाता है। इसमें 173 शहरों में उत्पादों और सेवाओं की कीमतों की तुलना की जाती है। आने वाले सालों में कई शहरों में रहने की लागत में और वृद्धि देखने की उम्मीद है। हालांकि, महंगाई दर को कम करने के लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।