RIL rights issue shares : रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी ने हासिल किए 5.52 लाख शेयर

बिजनेस
भाषा
Updated Jun 11, 2020 | 14:33 IST

Reliance Industries' rights issue : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू लाया था। इससे कंपनी को 5.52 लाख शेयर मिले हैं।

Mukesh Ambani gets 5.52 lakh shares in Reliance Industries' rights issue
आरआईएल राइट्स इश्यू से मुकेश अंबानी ने हासिल किए 5.52 लाख शेयर 
मुख्य बातें
  • मुकेश अंबानी की आरआईएल ने 30 अप्रैल को 53,124 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू की घोषणा की थी
  • प्रत्येक 15 शेयर के लिए एक शेयर की कीमत 1,257 रुपए तय की गई थी
  • शेयरों के लिए कुल 84,000 करोड़ रुपए की बोलियां मिली थीं

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाल में बंद हुए 53,124 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को कंपनी के 5.52 लाख शेयर मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। अंबानी के पास अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के 80.52 लाख शेयर हो गए हैं। राइट्स इश्यू से पहले उनके पास 75 लाख शेयर थे। अब उनके पास कंपनी के 0.12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं।

नीता, इशा, आकाश और अनंत राइट्स इश्यू में मिले शेयर

अंबानी की पत्नी नीता और बच्चों इशा, आकाश और अनंत को भी राइट्स इश्यू में 5.52-5.52 लाख शेयर मिले हैं। इनके पास भी अब कंपनी की 0.12-0.12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं। कुल मिलाकर राइट्स इश्यू में प्रवर्तक समूह को 22.50 करोड़ शेयर मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 50.29 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 50.07 प्रतिशत थी।

एलआईसी ने राइट्स इश्यू में 2.47 करोड़ शेयर हासिल किए

इसके साथ ही कंपनी में सार्वजनिक शेयरधारिता 49.93 प्रतिशत से घटकर 49.71 प्रतिशत पर आ गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने राइट्स इश्यू में 2.47 करोड़ शेयर हासिल किए हैं। इससे एलआईसी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 37.18 करोड़ शेयर या छह प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। कुल मिलाकर सार्वजनिक शेयरधारकों ने राइट्स इश्यू में 19.74 करोड़ शेयर हासिल किए।

 यह देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू रहा

अंबानी की कंपनी ने 30 अप्रैल को 53,124 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू की घोषणा की थी। यह देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू रहा। इसके तहत प्रत्येक 15 शेयर के लिए एक शेयर की पेशकश 1,257 रुपए के मूल्य पर की गई थी। यह 30 अप्रैल को कंपनी के शेयर के बंद मूल्य से 14 प्रतिशत कम था। इस इश्यू को 1.6 गुना अभिदान मिला। शेयरों के लिए कुल 84,000 करोड़ रुपए की बोलियां मिली थीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर