नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आखिरकार 10 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार कर लिया है और ऐसा करने वाली रिलायंस पहली भारतीय कंपनी बन गई है। पिछले 5 साल में कंपनी ने 7 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप जोड़ा है।
मार्केट कैप के मामले में रिलायंस सबसे ज्यादा वैल्यू वाली फर्म हो गई है। रिलायंस का शेयर 1574 रुपये पर कारोबार कर रहा है और गुरुवार सुबह रिलायंस का शेयर 1,581.25 रुपये तक पहुंच गया और बीएसई पर शेयर ने 0.73 फीसदी की छलांग लगाई है।
इस हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट वैल्यू के मामले में BP Plc से आगे निकल गई। अक्टूबर में आरआईएल ने एक दिन के कारोबार के बाद 9 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप का आंकड़ा छू लिया था, जो किसी भी लिस्टेड कंपनी द्वारा पहली बार हासिल किया गया था। अगस्त 2018 में आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बनी थी, जिसने 8 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।