मुकेश अंबानी के परिवार ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को 5 करोड़ रुपए दिए दान

बिजनेस
भाषा
Updated Oct 07, 2020 | 19:08 IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के परिवार ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये दान दिए।

Mukesh Ambani's family donated Rs 5 crore to Uttarakhand Devasthanam Board
उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को अंबानी परिवार ने दिया दान 

देहरादून : दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ रुपए का दान दिया है। इस दान से कोविड- 19 लॉकडाउन के कारण देवस्थानम बोर्ड को हुए वित्तीय नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी। बोर्ड के मीडिया प्रकोष्ठ ने बुधवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी ने यह दान दिया है। 

उन्होंने बताया कि यह दान बोर्ड के अतिरिक्त सीईओ बीडी सिंह के आग्रह पर दिया गया है। सिंह ने अंबानी परिवार से आग्रह किया था कि बोर्ड के कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान करने के लिये मदद की जरूरत है। बोर्ड के मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि उनके आग्रह को तुरंत स्वीकार कर लिया गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर