नई दिल्ली : सरसों कच्ची घानी तेल की मांग बढ़ने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों कच्ची घानी और सरसों (तिलहन) की कीमतों में तेजी रही जबकि मांग कमजोर होने से तेल सरसों दादरी और सरसों पक्की घानी तेल में गिरावट दर्ज हुई। बाजार सूत्रों का कहना है कि मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में गिरावट के बीच बाजार मांग घटने तथा बिजाई के मौसम में वायदा कारोबार में भाव तोड़े जाने से सोयाबीन सहित सोयाबीन तेल दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम कीमतों में गिरावट रही। मांग में घटने से सीपीओ, पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल में भी गिरावट दर्ज हुई।
सूत्रों ने कहा कि सरसों कच्ची घानी की मांग काफी बढ़ी है जबकि मिलावट तेलों की मांग घटने से सरसों पक्की घानी तेल में गिरावट रही। सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों में की जाने वाली दूसरे तेलों की मिलावट पर ध्यान देना चाहिए। इससे उपभोक्ताओं को अच्छे स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा, देशी तेलों की पूरी खपत हो जायेगी और तेल उद्योग का भी फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि किसान आम तौर पर सोयाबीन की बिजाई के समय अपने बचे स्टॉक को बाहर निकालते हैं लेकिन वायदा कारोबार में भाव कम बोले जाने से सोयाबीन उत्पादक किसानों को अपनी ऊपज औने पौने दाम में बेचनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मलेशिया की तरह ही सरकार को देश के किसानों के हितों की रक्षा के लिए सोयाबीन डीगम, पाम और पामोलीन तेलों पर अधिक से अधिक शुल्क लगाना होगा नहीं तो तेल तिलहन उद्योगों का हित प्रभावित होगा।
सरसों तिलहन - 4,775- 4,800 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना - 4,825 - 4,875 रुपये।
वनस्पति घी- 965 - 1,070 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,140 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,940 - 1,190 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,720 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,555 - 1,695 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,650 - 1,770 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,680 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,540 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,650 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,740 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,250 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,500 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,725- 3,750 लूज में 3,500--3,525 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।