Edible oils prices : सरसों, सोयाबीन समेत देशी खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट, जानिए आज क्या है भाव

बिजनेस
भाषा
Updated Jun 23, 2020 | 20:18 IST

Edible oils prices fell : दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों और सोयाबीन जैसे देशी तेलों की कीमतों नरमी रही। जानिए आज क्या है भाव। 

Mustard, soyabean and deshi edible oils prices fell
देशी तेलों की कीमतों में गिरावट 
मुख्य बातें
  • सस्ते तेलों का आयात बढ़ने देशी तेलों में नरमी रही
  • सरसों, सोयाबीन जैसे देशी तेलों के बाजार पर दबाव है
  • घरेलू तेल उद्योग और तिलहन किसानों के हित प्रभावित हो सकते हैं

नई दिल्ली : बाजार में सस्ते तेलों का आयात बढ़ने के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों और सोयाबीन जैसे देशी तेलों में नरमी रही। बाजार सूत्रों का कहना है कि सस्ते आयातित तेलों के की आवक बढ़ने से सरसों, सोयाबीन जैसे देशी तेलों के बाजार पर दबाव है। इसके चलते तेल मिलों ने वायदा कारोबार में सरसों की बिक्री की जिससे वायदा कारोबार में इसका भाव प्रति क्विंटल 60 रुपए नीचे आ गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के खुलने के बाद बाजार में सस्ते आयातित तेलों की मांग बढ़ी है और इस कारण से भी देशी तेलों में गिरावट है।

सूत्रों ने कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार को देशी तेल तिलहन उत्पादक किसानों के हितों की रक्षा के लिए सूरजमुखी, रेपसीड, पाम तेल और सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क में वृद्धि करने के बारे में सोचना होगा। इसके बिना घरेलू तेल उद्योग और तिलहन किसानों के हित प्रभावित हो सकते हैं। बाजार सूत्रों के अनुसार मलेशिया ने भी अपने यहां तेलों पर निर्यात शुल्क को हटा लिया है, जिससे सस्ते तेलों के आयात से स्थानीय बाजार पटने की संभावना है। 

मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन : 4,635- 4,660 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना : 4,845 - 4,895 रुपये।
वनस्पति घी : 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) : 13,180 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल : 1,960 - 2,010 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी : 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी : 1,550 - 1,690 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी : 1,615 - 1,735 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल : 10,500 - 13,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली : 9,100 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर : 8,950 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम : 8,000 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला : 7,350 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) : 8,000 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली : 8,900 रुपये।
पामोलीन कांडला : 8,100 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव : 3,915- 3,940 लूज में 3,715--3,740 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) : 3,500 रुपये

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर