New Income Tax Portal: हाल ही में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने घोषणा की थी कि करदाता अब ई-फाइलिंग पोर्टल (e-Filing portal) पर सालभर के अपने लेखा-जोखा या वार्षिक सूचना विवरण (AIS) हासिल कर सकते हैं।
एक ट्वीट में विभाग ने कहा कि, 'नया वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) देखें। यह करदाताओं के बारे में आयकर विभाग के पास उपलब्ध जानकारी का एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है। नए एआईएस में ब्याज (Interest), लाभांश (Dividend), प्रतिभूति लेनदेन (Securities transactions), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) लेनदेन और विदेशी रेमिटेंस से संबंधित जानकारी प्रदान करता है।
क्या है AIS? (What is AIS)
AIS एक व्यापक विवरण है, जिसमें एक वित्तीय वर्ष में आपके द्वारा किए गए सभी वित्तीय लेनदेन का विवरण होता है, यानी इसमें वह जानकारी होती है जो आयकर अधिनियम, 1961 (Income tax Act, 1961) के तहत निर्दिष्ट होती है। एआईएस में विभिन्न स्रोतों से अर्जित आय से संबंधित जानकारी होती है, जैसे- वेतन, लाभांश, बचत खाते से ब्याज, रिकरिंग डिपॉजिट (RD), इक्विटी शेयरों की खरीद-बिक्री, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड आदि। इसके अलावा स्टेटमेंट में TDS, TCS और टैक्स डिमांड या रिफंड से संबंधित जानकारी भी होती है।
कैसे डाउनलोड करें एआईएस? (How to download AIS)
एआईएस को दो भागों में बांटा गया है-
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।