वित्त मंत्री ने लॉन्च किया e-Bill प्रोसेसिंग सिस्टम, जानें क्या है ये

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Mar 02, 2022 | 13:54 IST

वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि ई-बिल प्रणाली (e-Bill system) सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में लागू की जाएगी।

Nirmala Sitharaman launched E-Bill processing system on 46th Civil Accounts Day
46वें सिविल अकाउंट्स डे आज, वित्त मंत्री ने लॉन्च किया e-Bill प्रोसेसिंग सिस्टम, जानें क्या है ये  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) और डिजिटल इंडिया इको-सिस्टम के हिस्से के रूप में इलेक्ट्रॉनिक बिल (e-Bill) प्रोसेसिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है।

वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को संसद में पेश केंद्रीय बजट 2022-23 (Budget 2022) में इस प्रमुख ई-गवर्नेंस पहल की घोषणा की थी। आज 46वें सिविल अकाउंट्स डे (46th Civil Accounts Day) के मौके पर वित्त मंत्री ने ई-बिल प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

क्या है e-Bill प्रोसेसिंग सिस्टम? (What Is e-Bill Processing System)
e-Bill प्रोसेसिंग सिस्टम पारदर्शिता, दक्षता और एक फेसलेस-कागज रहित भुगतान प्रणाली को बढ़ाने के लिए एक कदम है। अब सप्लायर और ठेकेदार अपना क्लेम ऑनलाइन जमा करने के लिए सक्षम होंगे, जो वास्तविक समय के आधार पर ट्रैक किया जा सकेगा।

इलेक्ट्रॉनिक बिल प्रोसेसिंग सिस्टम लॉन्च राष्ट्रीय राजधानी में 46वें सिविल अकाउंट्स डे समारोह का एक हिस्सा था। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर