Vegetable prices : आलू-प्याज की महंगाई से राहत नहीं, लेकिन हरी सब्जियों के दाम घटे, जानिए ताजा भाव

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Oct 30, 2020 | 15:02 IST

आलू और प्याज की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है लेकिन हरी सब्जियों की कीमतों में कमी हुई है।

No relief from inflation of potato and onion, but green vegetables prices reduced, know latest prices
सब्जियां के भाव में गिरावट  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली : गोभी, मूली, पालक समेत अन्य मौसमी शाक-सब्जियों की आवक बढ़ने से कीमतों में नरमी आई है, लेकिन आलू और प्याज की महंगाई से उपभोक्ताओं को अब तक राहत नहीं मिली है। आलू और प्याज की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है, क्योंकि देर से हुई बारिश के चलते देश के कई हिस्सों में नई फसल लगने में विलंब हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव गुरुवार को 20 से 44 रुपए प्रति किलो जबकि मॉडल रेट 30 रुपए प्रति किलो था। पिछले साल 29 अक्टूबर को आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव छह रुपए से 28 रुपए जबकि मॉडल रेट 15.25 रुपए प्रति किलो था। इस तरह आलू पिछले साल से दोगुने भाव मिल रहा है। वहीं, आलू का खुदरा भाव 50 रुपए प्रति किलो चल रहा है। हालांकि उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि गोभी, मूली, पालक समेत तमाम हरी शाक-सब्जियों के दाम में काफी नरमी आई है।

फूल गोभी जहां दो सप्ताह पहले 120 रुपए प्रति किलो था वहां अब 50-60 रुपए किलो पर आ गया है। इसी प्रकार, मूली 50 रुपए किलो से घटकर 30 रुपए, टमाटर 80 रुपए से घटकर 60 रुपए किलो और शिमला 120 रुपए से घटकर 80 रुपए किलो मिलने लगे हैं।

हालांकि, प्याज की महंगाई ने उपभोक्ताओं का जायका बिगाड़ दिया है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद, प्याज के दाम आसमान चढ़े हुए हैं। कारोबारी बताते हैं कि विदेशों से जो प्याज आ रहा है वह भी 40 रुपए से उंचे भाव पर आ रहा है, लिहाजा प्याज उपभोक्ताओं को उंचे भाव पर मिल रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर में 29 अक्टूबर को सब्जियों के खुदरा दाम (रुपए प्रति किलो) :- 

  1. आलू 50-55 रुपए प्रति किलो
  2. प्याज 60-80 रुपए प्रति किलो 
  3. टमाटर 60 रुपए प्रति किलो
  4. फूलगोभी-60 रुपए प्रति किलो 
  5. बंदगोभी 70 रुपए प्रति किलो
  6. लौकी/घीया-40 रुपए प्रति किलो
  7. तोरई-40 रुपए प्रति किलो 
  8. भिंडी-40 रुपए प्रति किलो 
  9. खीरा 40 रुपए प्रति किलो
  10. कद्दू-40 रुपए प्रति किलो
  11. बैंगन-60 रुपए प्रति किलो
  12. शिमला मिर्च-80 रुपए प्रति किलो
  13. पालक-30 रुपए प्रति किलो
  14. करेला-50 रुपए प्रति किलो 
  15. परवल 60 रुपए प्रति किलो 
  16. कच्चा पपीता-40 रुपए प्रति किलो 
  17. कच्चा केला-40 रुपए प्रति किलो 
  18. हरी मिर्च-150 रुपए प्रति किलो
  19. धनिया पत्ता-200 रुपए प्रति किलो

कारोबारियों के अनुसार, जब तक लोकल फसल की आवक नहीं बढ़ेगी, तब तक प्याज की महंगाई से राहत नहीं मिलेगी। दिल्ली एनसीआर में खुदरा प्याज 60 से 80 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। वहीं थोक भाव गुरुवार को 30 रुपए से 52.50 रुपए प्रति किलो था।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर