दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 884.50 रुपये होगी।कोलकाता में कीमत चार मेट्रो शहरों में सबसे अधिक 911 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि चेन्नई और मुंबई में यह 900.5 रुपये और 884.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।15 दिनों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। पिछली बढ़ोतरी 18 अगस्त को 25 रुपये की हुई थी।
कमर्शियल सिलेंडर में 75 रुपए का इजाफा
इसके अलावा, 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में भी 75 रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे दिल्ली में कीमत 1,693 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण कई तिमाहियों से सरकार की आलोचना हो रही है।एलपीजी की कीमतों में पिछली बढ़ोतरी के बाद, कांग्रेस ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि पिछले साल नवंबर से सरकार ने रसोई गैस की कीमत में 265 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है और मई 2020 से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।