NPS अकाउंट खुलवाना हुआ और आसान, घर बैठे ऑनलाइन करें पूरा प्रोसेस 

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) खाता खोलना आसान हो गया है। आप घर बैठे ऑनलाइन आधार ई-केवाईसी के जरिये अकाउंट खुलवा सकते हैं।

NPS account to open became easy, do whole process online at home
एनपीएस अकाउंट ऑनलाइन कैस ओपन करें 

पीएफआरडीए ने एक सुविधा शुरू की है, जिससे ऑनलाइन आधार ई-केवाईसी का उपयोग करके नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) खाता खोलना आसान हो गया है। एनएसडीएल-सीआरए ने अपने ई-एनपीएस प्लेटफॉर्म पर ग्राहक रजिस्ट्रेशन के लिए आधार आधारित ऑनलाइन ई-केवाईसी प्रमाणीकरण कार्यक्षमता को सक्षम किया है।

गौर हो कि ई-एनपीएस, पीएफआरडीए द्वारा नियुक्त केंद्रीय रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियों (सीआरए) से ऑनलाइन एनपीएस ऑन-बोर्डिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें कोई भी एनपीएस में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और योगदान कर सकता है। मौजूदा सब्सक्राइबर इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने टियर II खाते को एक्टिव कर सकते हैं। अब तक, ई-एनपीएस के तहत रजिस्ट्रेशन आधार ऑफलाइन ई-केवाईसी या किसी व्यक्ति के पैन और बैंक खाते के माध्यम से संभव था।

लेकिन नई आधार आधारित ऑनलाइन ई-केवाईसी प्रमाणीकरण कार्यक्षमता खाता खोलने की प्रक्रिया को सरल बनाती है और ग्राहक को परमानेंट रिटायरमेंड अकाउंट नंबर (पीआरएएन) की तात्कालिक जनरेंशन के साथ डिजिटल अनुभव प्रदान करती है।

यहां एनपीएस खाता ऑनलाइन खोलने के लिए आधार आधारित eKYC सुविधा का उपयोग करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-

आधार के माध्यम से एनपीएस रजिस्ट्रेशन के लिए ये हैं जरूरी

  1. आधार नंबर या 16-डिजिट वर्चुअल पहचान (VID) नंबर जो UIDAI द्वारा प्रदान की गई है
  2. आधार से जुड़ा हुआ एक्टिव मोबाइल नंबर

एनपीएस अकाउंट ओपन करने का पूरा प्रोसेस

  1. eNPS पोर्टल पर जाएं (https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html).
  2. नेशनल पेंशन सिस्टम पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. नए रजिस्ट्रेशन के तहत इंडिविजुल सब्सक्राइबर या कॉरपोरेट सब्सक्राइबर कैटेगरी को सेलेक्ट करें। तीन ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए दिया जाएगा। सिटिजन ऑफ इंडिया, नन रेजिडेंट ऑफ इंडिया (एनआरआई) या ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (ओसीआई)
  4. इसके बाद रजिस्टर विद के तहत आधार ऑनलाइन/ऑफलाइन केवाईसी सेलेक्ट करें और अकाउंट ऑपनिंग के लिए टियर टाइप्स के तहत टियर 1 वनली सेलेक्ट करें। 
  5. प्रोसेस के लिए, सब्सक्राबर्स को आधार ऑनलाइन सेलेक्ट करना है। 12 डिजिट का आधार देना है या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी नंबर भरना है और ओटीपी जनरेट पर क्लिक करें।
  6. अब प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए आधार में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को सबमिट करें।
  7. सफल प्रमाणीकरण पर, आपके जनसांख्यिकीय डिटेल जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, फोटो को आधार रिकॉर्ड से प्राप्त किया जाएगा।
  8. अब आपको एनपीएस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अन्य अनिवार्य डिटेल भरने होंगे।
  9. डिजिटल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपना पहला एनपीएस योगदान देना होगा और पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग करना होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर