NPS Calculator: सुरक्षित करना चाहते हैं अपने जीवनसाथी का भविष्य? यहां निवेश कर पाएं 44793 रुपये मासिक पेंशन

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 30, 2021 | 11:22 IST

NPS Calculator: अपने और अपने जीवनसाथी की रिटायरमेंट के लिए निवेश और बचत करने के लिए आपको इंतजार नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं इसके तहत आपको 44793 रुपये मासिक पेंशन कैसे मिलेगी।

NPS Calculator: National Pension Scheme Calculator
NPS: कैसे पाएं 44,793 रुपये मासिक पेंशन? (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • मौजूदा समय में रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा करने के लिए निवेश के कई विकल्प हैं।
  • अपने जीवनसाथी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आप नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
  • यह सरकारी योजना आपको सुरक्षित होने के साथ-साथ अच्छा रिटर्न देती है।

NPS Calculator: यदि आप चाहते हैं कि आपका जीवनसाथी आत्मनिर्भर बने ताकि आपकी अनुपस्थिति में घर में नियमित आय हो और भविष्य में आपका जीवनसाथी पैसों के लिए किसी पर निर्भर न रहे, तो आज आप उसके लिए नियमित आय का प्रबंध कर सकते हैं। इसके लिए आपको राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme, NPS) में निवेश करना चाहिए।

एनपीएस एक पेंशन योजना (Investment Scheme) है। इसका उद्देश्य सुरक्षित और विनियमित बाजार-आधारित रिटर्न के माध्यम से लोगों को सेवानिवृत्ति सुरक्षित करना है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) एनपीएस में निवेश को नियंत्रित करता है।

NPS calculator: जानें हर माह 50,000 रुपये की पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश

अपने जीवनसाथी के भविष्य के लिए कैसे करें बचत? (How to save for your spouse’s future)
आप अपने जीवनसाथी के नाम से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) खाता खोल सकते हैं। एनपीएस खाता आपके पति या पत्नी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर एकमुश्त राशि देगा। साथ ही उन्हें हर माह पेंशन के रूप में नियमित आय भी होगी। इतना ही नहीं, एनपीएस अकाउंट से आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपके जीवनसाथी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। इससे आपका जीवनसाथी 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेगा।

PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये

कैसे मिलेगी 44,793 रुपये मासिक पेंशन? (Monthly Pension Calculator)

  • कुल निवेश अवधि- 30 वर्ष
  • मासिक निवेश- 5,000 रुपये
  • रिटर्न की दर- 10 फीसदी
  • परिपक्वता पर कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपये
  • एन्युटी खरीदने के लिए 44,79,388 रुपये
  • 8 फीसदी एन्युटी ब्याज पर 67,19,083 रुपये
  • मासिक पेंशन- 44,793 रुपये

Atal Pension Yojana: प्रति दिन 7 रुपये का निवेश कर पाएं 60,000 रुपये की पेंशन, दूर होगी रिटायरमेंट की टेंशन

मालूम हो कि योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए आपको लगभग 30 वर्षों के लिए निवेश करने की आवश्यकता होगी।

(Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। इसे निवेश की सलाह ना समझा जाए। किसी वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही निवेश करें।)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर