One Nation One Ration Card : जब से वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हुआ है तब से राशन कार्ड में मोबाइल नंबर की उपयोगिता बढ़ गई है। क्योंकि कोई भी व्यक्ति जिस राज्य में जाता है उस राशन कार्ड पर आनाज मिलता है। राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी मदद से आपको सरकार की ओर से मुफ्त राशन प्राप्त करते हैं। अगर इस राशन कार्ड में आपका गलत मोबाइल नंबर डाला गया है या कोई पुराना नंबर है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है। इसलिए आप तुरंत अपने राशन कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट कर लें।
मोबाइल नंबर अपडेट करना बहुत आसान है। यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं। अगर आपके कार्ड में कोई पुराना नंबर दर्ज है तो आपको राशन से संबंधित अपडेट नहीं मिल पाएगा। कई अपडेट विभाग द्वारा कार्डधारकों को संदेशों के माध्यम से भेजे जाते हैं।
देशभर में फैले कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने पिछले साल राशन कार्ड को Aadhaar से जोड़ना शुरू किया था। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बताया है कि जो लोग राशन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ते हैं, उन्हें राशन मिलने में दिक्कत होगी। 1 जून, 2020 से देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' शुरू हो गई है। इस स्कीम में आप किसी भी राज्य में रहकर राशन खरीद सकते हैं। मतलब आपको कहीं भी खाने-पीने की चीजों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।