Paytm IPO News: निवेशकों के लिए एक और शानदार सप्ताह की शुरुआत हो गई है। आज मर्चेंट पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का 18300 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुल गया है। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ (Paytm IPO) है। निवेशकों को लंबे समय से इसका इंतजार था। आप 10 नवंबर (Paytm IPO Date) तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं।
आइए जानते हैं पेटीएम के आईपीओ की खास बातें (Paytm IPO detials)-
पेटीएम उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में अग्रणी है। यह सबसे बड़ा भुगतान प्लेटफॉर्म है। इसका कुल व्यापारी आधार 31 मार्च, 2019 तक 11.2 मिलियन से बढ़कर 31 मार्च, 2021 तक 21.1 मिलियन हो गया है।
पेटीएम से पहले कोल इंडिया था देश का सबसे बड़ा IPO
मालूम हो कि पेटीएम से पहले कोल इंडिया का IPO देश का सबसे बड़ा आईपीओ था। कोल इंडिया का आईपीओ साल 2010 में आया था, जिसके जरिए कंपनी ने 15,475 करोड़ रुपये जुटाए थे। अब निवेशकों को LIC के आईपीओ का भी बेसब्री से इंतजार है। आईपीओ के जरिए एलआईसी 80,000 करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये जुटा सकती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।