पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, विमान ईंधन हुआ 7.5% महंगा 

बिजनेस
भाषा
Updated Jul 01, 2020 | 11:19 IST

Petrol, diesel price today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि विमान ईंधन 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है।

Petrol and diesel prices unchanged, aircraft fuel becomes 7.5% costlier
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बदलाव नहीं 
मुख्य बातें
  • पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ
  • एटीएफ की कीमत में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई
  • एटीएफ की कीमत में एक महीने में यह तीसरी वृद्धि है

नई दिल्ली : विमानन ईंधन या एटीएफ की कीमत में बुधवार को 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों के अनुसार दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 2,922.94 रुपए प्रति किलो लीटर (केएल) या 7.48 प्रतिशत बढ़कर 41,992.81 रुपए प्रति किलो लीटर हो गई है।

एटीएफ की कीमत में एक महीने में यह तीसरी वृद्धि है। इससे पहले एक जून को 56.6 प्रतिशत (12,126.75 रुपए प्रति किलो लीटर) की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि 16 जून को 16.3 प्रतिशत (5,494.5 रुपये प्रति किलो लीटर) की बढ़ोतरी हुई।

दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले डीजल की कीमत में तीन हफ्तों के दौरान 22 बार बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 80.53 रुपये प्रति लीटर है।

इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत एक रुपये बढ़ाकर 594 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर कर दी गई है। दूसरे महानगरों में अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर या वैट दर के कारण कीमत में प्रति सिलेंडर चार रुपए की बढ़ोतरी हुई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर